Posts

Showing posts from September, 2020

U.P. के हाथरस में बलात्कार और यातना के शिकार19 वर्षीय मनीषा बाल्मीकि की मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई।

Image
U.P. के हाथरस में बलात्कार और यातना के शिकार19 वर्षीय मनीषा बाल्मीकि की मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। देश में निर्भया केस जैसा एक और मामला सामने आ चुका है। देश की बेटियों पर फिर से वही दरिंदो का साया फिर से मंडराया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में घटी घटना ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है, आज से 8 साल पहले इसी प्रकार की दरिंदगी भरा अपराध हमें दिल्ली में देखने को मिला था। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर निर्भया केस की याद लोगों को आगई है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में बलात्कार और यातना के शिकार19 वर्षीय मनीषा बाल्मीकि की मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं थी और उसका दिल्ली के आईसीयू में इलाज चल रहा था। इससे पहले, पुलिस मंगलवार रात 12:30 बजे दिल्ली से लड़की के पैतृक गांव पहुंची, लेकिन परिवार वालों को शव नहीं सौंपा।  माता-पिता और भाई आखिरी बार बेटी का चेहरा देखने के लिए तरस गए, लेकिन परिवार के एक सदस्य की बात नहीं सुनी गई और ऱात 2:30 बजे लाश को जला दिया गया। आरोप है कि अंतिम संस्कार के दौरान प...

संजय दत्त और उनके चाहने वालों के लिए बहुत ही बुरी खबर

Image
लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त फिलहाल विदेश नहीं गए, वह अपना इलाज मुंबई के  ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में करवा रहे हैं! लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त फिलहाल विदेश नहीं गए वह अपनी कीमो थेरेपी मुंबई के ही एक हॉस्पिटल में करवा रहे हैं उनके हेल्थ से जुड़े कुछ जानकारी लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पारकर ने साझा की संजय दत्त के हेल्थ के बारे में डॉक्टर ने क्या जानकारी दी है इस रिपोर्ट की खास जानकारी हम आपके साथ साझा करते हैं और हम आपको बताएंगे की डॉक्टर ने संजय दत्त की हेल्थ के बारे में क्या जानकारी  दी है फिलहाल संजय दत्त ने अमेरिका के डॉक्टर से सेकंड ओपिनियन लिया है और  उसके बाद विदेश जाने का फैसला टाल दिया और अपना इलाज मुंबई के हॉस्पिटल में करवा रहे हैं डॉक्टर पारकर से खास बातचीत में डॉक्टर पारकर ने बताया संजय दत्त जब हॉस्पिटल आये तो उनका सिटी स्कैन ultrasound ब्लड टेस्ट और बेसिक जांच किया गया और उनके राइट साइड फेफड़े में पानी भर था उसे निकाला  कर जांच के लिए भेजा गया और उसके बाद  कई तरह की जांच  और रिपोर्ट के बाद उनको डायग्नोसिस दिया गया और रिपोर्ट आने के 48 घ...