संजय दत्त और उनके चाहने वालों के लिए बहुत ही बुरी खबर

लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त फिलहाल विदेश नहीं गए, वह अपना इलाज मुंबई के  ही कोकिलाबेन हॉस्पिटल में करवा रहे हैं!



लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त फिलहाल विदेश नहीं गए वह अपनी कीमो थेरेपी मुंबई के ही एक हॉस्पिटल में करवा रहे हैं उनके हेल्थ से जुड़े कुछ जानकारी लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर जलील पारकर ने साझा की संजय दत्त के हेल्थ के बारे में डॉक्टर ने क्या जानकारी दी है इस रिपोर्ट की खास जानकारी हम आपके साथ साझा करते हैं और हम आपको बताएंगे की डॉक्टर ने संजय दत्त की हेल्थ के बारे में क्या जानकारी  दी है फिलहाल संजय दत्त ने अमेरिका के डॉक्टर से सेकंड ओपिनियन लिया है और  उसके बाद विदेश जाने का फैसला टाल दिया और अपना इलाज मुंबई के हॉस्पिटल में करवा रहे हैं डॉक्टर पारकर से खास बातचीत में डॉक्टर पारकर ने बताया संजय दत्त जब हॉस्पिटल आये तो उनका सिटी स्कैन ultrasound ब्लड टेस्ट और बेसिक जांच किया गया और उनके राइट साइड फेफड़े में पानी भर था उसे निकाला  कर जांच के लिए भेजा गया और उसके बाद  कई तरह की जांच  और रिपोर्ट के बाद उनको डायग्नोसिस दिया गया और रिपोर्ट आने के 48 घंटे बाद संजय दत्त को घर भेज दिया गया  और फिर 2 दिन बाद दोपहर के  समय वह फिर हॉस्पिटल आए और हमने कई तरह की फिर जांच की



Blood test ultrasound x-ray जिनमें शामिल है और फिर वह 5:00 बजे शाम को अपने घर चले गए  हमने जो रिपोर्ट और ड्राग्नोसिस दिया जो ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल है

 उसे लेकर उन्होंने इच्छा जाहिर  किया की सेकंड ऑपिनियन  के लिए वह रिपोर्ट को अमेरिका भेजेंगे  लेकिन अमेरिका से जो उन्हे सेकंड ओपिनियन मिला वह हुबहू वहीं निकला जैसा इलाज हम उन्हें देना चाहते थे हालांकि वो कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में इलाज करवाने का फैसला लिया  हालांकि हम जो इलाज और डायग्नोसिस  उन्हें देना चाहते थे उसके स्टेप और अमेरिका के डॉक्टर के same to same कहें और इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता वरना वह bridge of privacy होगा मैं एक डॉक्टर के मुताबिक संजय दत्त के लाखों फैन और उनके चाहने वालों को भी मैं यह नहीं बोल सकता हूं कि संजय दत्त को कैंसर है और वह किस स्टेज का संजय दत्त ने मुझसे यह जरूर बोला की treatment  लेने के बाद वह बच्ची हुई फिल्मों की  शूटिंग  करनी है इससे पहले मंगलवार को संजय दत्त की पत्नी मन्या ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि फिलहाल संजय दत्त को लंग कैंसर के इलाज के लिए विदेश नहीं जाना उनका शुरुआती इलाज मुंबई में ही होगा इससे पहले संजय दत्त को उनकी बहन प्रिया और उनकी पत्नी मान्य को  कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते हुए  शाम को देखा गया जहां  फोटोग्राफर से उन्हें अपने लिए और अपने परिवार के लिए दुआ मांगते हुए उन्हें कहां गया

और उस के दूसरे दिन कोकिलाबेन हॉस्पिटल से सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि संजय दत्त के रिपोर्ट के मुताबिक उनको को लंग कैंसर है और वह स्टेट 4 पर पहुंच चुका है जो बहुत ही खतरनाक है  और उनको सेकंड creamo thyrpy treatment देने जा रहे है  डॉक्टर

इस समय संजय दत्त और उनके चाहने वालों के ऊपर दुखों के पहाड़ फूट पड़े हैं पूरा बॉलीवुड और उनके चाहने वाले उनके लिए दुआ और प्रार्थना कर रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

जात पात के चक्कर में एक दलित दरोगा ने एक ब्राह्मण फौजी को बड़ी बुरी तरह पीटा है!

दिल्ली मे एक बार फिर निर्भया जैसा कांड 12 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और जान से मारने की कोशिश, बच्ची गंभीर हालत में AlIMS में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं