केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

Real News 

(Covid19 Positive) होने के कारण अमित शाह दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती 



दिल्ली/-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है बताया जा रहा है कि अमित शाह को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है!

अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा है covid19 के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं

देश में कोविड-19 आउटब्रेक की शुरुआत से ही अमित शाह लगातार मॉनिटरिंग में लगे थे। राजधानी दिल्‍ली की स्थिति को उन्‍होंने पर्सनली मॉनिटर किया। वह गृह और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारियों संग बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति पर अपडेट लेते थे।लॉकडाउन के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइंस तैयार करवाने में भी शाह की अहम भूमिका रही है।

अमित शाह एक दिन पहले ही लोकमान्‍य बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्‍यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां उनके साथ मंच पर और भी लोग मौजूद थे। उन सभी से अमित शाह जी ने अनुरोध किया है जो भी उनके साथ पुण्यतिथि के कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए थे वह सभी भी अपना चेकअप करवाएं


भारत में कुल कोरोनोवायरस मामलों ने 17 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है, दक्षिणी राज्यों के मामलों में भारी वृद्धि हुई है। भारत में सक्रिय मामले अब 567,730 हैं, नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अब तक 10 लाख से अधिक की  पहुंच चुकी है। भारत में अब तक 37,000 से अधिक लोग वायरस के शिकार हो चुके हैं।



Comments

Popular posts from this blog

जात पात के चक्कर में एक दलित दरोगा ने एक ब्राह्मण फौजी को बड़ी बुरी तरह पीटा है!

दिल्ली मे एक बार फिर निर्भया जैसा कांड 12 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और जान से मारने की कोशिश, बच्ची गंभीर हालत में AlIMS में भर्ती