दिल्ली मे एक बार फिर निर्भया जैसा कांड 12 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और जान से मारने की कोशिश, बच्ची गंभीर हालत में AlIMS में भर्ती

दर्द और खून से नहाई बच्ची मदद के लिए घिसटते हुए पड़ोसी के दरवाजे तक पहुची

Crime
 News-

दिल्ली फिर हुई एक बार और शर्मसार 12 साल की एक मासूम बच्ची के साथ फिर से निर्भया जैसी दरिंदगी का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार की है और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। बच्ची के शरीर पर  काफी गंभीर चोट के निशान हैं।https://timeofindianews1.blogspot.com/2020/08/covid-19.html

12 साल की बच्ची से निर्भया की तरह दरिंदगी की गई, और कमरे में अधमरा छोड़कर आरोपी फरार हो गए

बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान हैं, उसकी हालत सीरियस बताई जा रही है बच्ची का परिवार, पीरागढ़ी इलाके में किराए पर रहता है। वारदात के समय बच्ची अकेली थी

सूत्रों के मुताबिक, वारदात में दो लड़के शामिल थे दिल्ली पुलिस आरोपियों के खिलाफ  पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने रेप और हत्या का प्रयास  किए जाने का मामला दर्ज कर लिया है। इस प्रकार अभी तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है।

पश्चिम विहार वेस्ट के पीरागढ़ी इलाके में एक 12 साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बच्ची कमरे में अकेली थी। इसी दौरान उसके साथ दरिंदगी हुई। विरोध करने पर न सिर्फ कैंची से उसके सिर और शरीर को गोद डाला, बल्कि अंदेशा है कि उसके साथ निर्भया जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। खून से नहाई हुई बच्ची को मरा हुआ समझकर आरोपी वहां से फरार हो गया।

बच्ची के साथ क्या कुछ गुजरा होगा, यह इसी बात  से अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी देर तक बच्ची बेसुध हालत में कमरे में सिसकती रही। उसके बाद जैसे-तैसे वह कमरे से घिसटते हुए बाहर आई और पड़ोसी के दरवाजे को खटखटाकर इशारे से खुद की हालत बयां करते हुए फिर से बेहोश हो गई। उसके निजी अंगों से लगातार खून बह रहा था। बच्ची की हालत देखकर पड़ोसी भी डर गए। तुरंत ही मामले की सूचना  पुलिस को दी 

Comments

Popular posts from this blog

जात पात के चक्कर में एक दलित दरोगा ने एक ब्राह्मण फौजी को बड़ी बुरी तरह पीटा है!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं