Posts

Showing posts from October, 2020

लव जिहाद और एक तरफा प्यार में छात्रा की गोली मारकर हत्या

Image
हरियाणाः कॉलेज से पेपर देकर निकल रही छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या  वल्लभगढः सिटी थाना एरिया के मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा का सोमवार को कार सवार युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया। प्रयास विफल होने पर आरोपितों ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित कार में सवार होकर फरार हो गए। हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है। परिवार ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। उनके मुताबिक आरोपित 12वीं में छात्रा के साथ पढ़ता था और एकतरफा प्यार में 2018 में बेटी का अपहरण कर लिया था। जिसका केस दर्ज कराया गया था, लेकिन बाद में परिवार की इज्जत बचाने के लिए समझौता कर लिया था। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से यूपी के हापुड़ में रहने वाले मूलचंद तोमर काफी समय से अपने परिवार सहित सेक्टर-23 के पास अपना घर सोसायटी में रह रहे हैं। उनकी 20 साल की बेटी निकिता मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में फाइनल इयर की छात्रा है। सोमवार को वह परीक्षा देने के लिए आई थी। सोमवार शाम करीब पौने 4 बजे वह परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर आ गई और अपनी स...

देवी भगवती इस बार कई विशिष्ट योग-संयोग के साथ अश्व पर सवार होकर अपने मंडप और घरों में विराजमान होंगी।

Image
कया आपको पता है इस बार कई विशिष्ट योग पर पड़ रही है नवरात्र, 1962 के बाद 58 साल के अंतराल पर आई है ऐसी नवरात्र नवरात्रि (Navratri 2020) के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है। इस दौरान लोग देवी के नौ रूपों की आराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं। हिन्दू पंचांग कॉल गणना के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं। और कैलेंडर के अनुसार यह त्योरहार हर साल सितंबर-अक्टूबर के महीने में आता है। इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक है। 26 अक्टूबर को विजयदशमी या दशहरा मनाया जाएगा।    नवरात्रि से जुड़े कई रीति-रिवाजों के साथ कलश स्थापना का विशेष महत्व है। कलश स्थापना को घट स्थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ ही होती है। घट स्थापना शक्ति की देवी का आह्वान है। कलश स्थापना शुभ समय  घट स्थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है। अगर किसी कारणवश आप उस समय कलश स्थापित न कर पाएं,  तो अभिजीत मुहूर्त में भी स्थापित कर सकते हैं। प्रत्येक दिन का आठवां मु...