लव जिहाद और एक तरफा प्यार में छात्रा की गोली मारकर हत्या
हरियाणाः कॉलेज से पेपर देकर निकल रही छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या
वल्लभगढः सिटी थाना एरिया के मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा का सोमवार को कार सवार युवकों ने अपहरण करने का प्रयास किया। प्रयास विफल होने पर आरोपितों ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित कार में सवार होकर फरार हो गए। हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है। परिवार ने एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। उनके मुताबिक आरोपित 12वीं में छात्रा के साथ पढ़ता था और एकतरफा प्यार में 2018 में बेटी का अपहरण कर लिया था। जिसका केस दर्ज कराया गया था, लेकिन बाद में परिवार की इज्जत बचाने के लिए समझौता कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से यूपी के हापुड़ में रहने वाले मूलचंद तोमर काफी समय से अपने परिवार सहित सेक्टर-23 के पास अपना घर सोसायटी में रह रहे हैं। उनकी 20 साल की बेटी निकिता मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में फाइनल इयर की छात्रा है। सोमवार को वह परीक्षा देने के लिए आई थी। सोमवार शाम करीब पौने 4 बजे वह परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर आ गई और अपनी सहपाठी छात्रा के साथ घर जाने लगी। वह कॉलेज के गेट से थोड़ी दूर ही गई थी, तभी वहां एक आई-20 कार आकर रुकी।आरोप है कि कार में सवार युवक ने अंकिता को कार में खींचने का प्रयास किया। जिस पर छात्रा ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आरोपित कार सवार युवक ने निकिता के ऊपर गोली चला दी, जो उसके कंधे में लगी। गोली लगने पर वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। उसकी सहपाठी ने इस बारे में उसके पिता और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने छात्रा को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से पूछताछ में पता चला देर रात उन्होंने निकिता मर्डर केस में दो आरोपियों को पकड़ा लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है उसके बाद जिन्हें जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments