अमिताभ बच्चन जी ने covid-19 वायरस को मात दे दी और साथ में अपने सोशल मीडिया के आलोचकों का करारा जवाब देकर मुंह भी बंद कर दिया है सोशल साइट में

एक बार फिर सोशल मीडिया में Big B को एक unknown  यूजर ने गलत टिप्पणी करके troll किया  है जिसका बिग बी ने करारा जवाब भी दिया है!

Mediya News 

https://timeofindianews1.blogspot.com/2020/08/blog-post_5.html

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। पिछले महीने 6 July काे वह covid-19 महामारी के  चपेट में आगए थे। जिसके चलते  उनको  इलाज के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल के insolation word  में भर्ती कराया गया था। जहां से अब बिग बी अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और अपने घर जलसा में आ गए हैं और उन्हें अब  उनके घर जलसा मैं कुछ दिनों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर क्वारंटीन मैं है वो। लेकिन नानावती अस्पताल में भर्ती होने के दौरान अमिताभ बच्चन जी सोशल मीडिया मे अपने फैंस के साथ बहुत एक्टिव रहते थे जिसके कारण  उनको कुछ  अननोन  यूजर  की टिप्पणियों और आलोचकों का भी  सामना करना पड़ाथा  बिग बी नेेे यह Twite पोस्ट डाल कर अपने सभी फैंस का आभार व्यक्त किया

https://twitter.com/SrBachchan/status/1289442125361213442?s=19

बता दें इससे पहले सोशल मीडिया पर एक महिला ने बिग बी पर आरोप लगाया है कि वो नानावती अस्पताल का विज्ञापन कर रहे हैं, जबकि अस्पताल को लोगों की जान की कोई फिक्र नहीं। इसके बाद उसने बिग बी की आलोचना करते हुए अपने पोस्ट में लिखा था, 'श्रीमान अमिताभ बच्चन जी सच में यह बहुत दुख की बात है कि आप अस्पताल का विज्ञापन कर रहे हैं, जो लोगों की जिंदगी की परवाह नहीं करता है और केवल पैसा कमाना चाहता है। क्षमा करें, लेकिन आपने अपना सम्मान पूरी तरह से खो दिया है।' वहीं अमिताभ बच्चन ने भी महिला को इसका जवाब दिया था। यहां तक की एक unknown user ne तो कमेंट रिप्लाई  में यह भी लिख दिया था कि अमिताभ जी आप कोविड-19 वायरस से मर क्यों नहीं जाते अगर आप करोना वायरस से नहीं मारे तो मेरा करोना वायरस से विश्वास उठ जाएगा जिसका अभिनेता ने करारा जवाब भी दिया था।

लेकिन इस बार एक सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ जी से उनकी संपत्ति के बारे में और आप किसी गरीब की मदद नहीं करते  इसके ऊपर कमेंट किया है और उस social  मीडिया यूजर ने लिखा है आपने कमेंट में बिग बी को आप गरीबों में दान क्यों नहीं करते हैं। मुझे विश्वास है कि आपके वॉलेट में काफी प्यार और भगवान की कृपा है। उदाहरण बनकर मदद करना चाहिए बोलना आसान होता है लेकिन उदाहरण बनना ज्यादा मायने रखता है। ये बात बिग बी को बुरी लग गई और उन्होंने यूजर को इसका करारा जवाब  लिखा

 अमिताभ बच्चन ने जवाब देते हुए लिखा लॉकडाउन के वक्त रोजाना 5000 लोगों को लंच और डिनर करवाया है। मुंबई से जा रहे 12000 प्रवासी मजदूरों को जूते-चप्पल दिए हैं। बिहार और यू.पी पहुंचाने के लिए मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम किया है।2009 में तो पूरी ट्रेन मजदूरों के लिए बुक करवाई थी। मुझसे जो यथा उचित हो सकता है मैं वह मदद मैं करता रहता हूं

Comments

  1. I found this blog informative or very useful for me. I suggest everyone, once you should go through this.

    ऑक्सीजन

    ReplyDelete

Post a Comment

Thanks for your comments

Popular posts from this blog

जात पात के चक्कर में एक दलित दरोगा ने एक ब्राह्मण फौजी को बड़ी बुरी तरह पीटा है!

दिल्ली मे एक बार फिर निर्भया जैसा कांड 12 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और जान से मारने की कोशिश, बच्ची गंभीर हालत में AlIMS में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं